खिलने से पहले ही उजड़ गया चमन, नटवरलालों ने खाली जमीन पर बाग लगाने के नाम ठगे लाखों रुपये

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 10:08 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : फर्जी फर्म दिखाकर खाली पड़ी जमीन पर बाग लगाने के नाम पर ढाणी कुतुबपुर में स्थित डेरे के एक महंत से 2 लाख 90 हजार रुपये ऐंठने पर सदर पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि एक साल पहले थाने में शिकायत देने के बावजूद कार्यवाही न होने पर पीड़ित महंत ने अक्टूबर 2020 में तत्कालीन एसपी को शिकायत दी थी लेकिन हाल ही में नियुक्त हुई नई एसपी नितिका गहलोत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में ढाणी कुतुबपुर में स्थित डेरा सच्चा सौदा धाम शब्दपुर के महंत महाराज सत्यप्रकाश ने बताया कि आराेपि कमल व गोबिंद ने बताया था कि वो ग्लोविन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं जो लोगों की जमीन में बाग-बगीचे लगाने के लिए पौधे व ड्रिप आदि का बिजनेस करती है और हम दो साल का एग्रीमेंट करेंगे और इस दौरान पौधों व ड्रिप की जिम्मेवारी कंपनी की होगी।

महंत ने बताया कि उनकी बातों में आकर उसने बीकानेर जिले के नूणकरणसर तहसील के गांव अर्जुनसर मिठडिया में स्थित अपनी 25 बीघा जमीन पर बाग लगाने के लिए इन आरोपियो  को 2 लाख 90 हजार रुपये दे दिए और दोनों आरोपि ने दो दिन में ऑनलाइन रसीद देने व बाग का काम शुरू करने के आश्वासन दिया था लेकिन दो महीने बीत जाने पर भी न तो काम शुरू हुआ और न ही रसीद दी गई। महंत सत्यप्रकाश ने बताया कि बार-बार फोन करने पर आरोपित अब पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। महंत ने आरोप लगाया कि एक साल पहले नवंबर 2019 में थाने में शिकायत देने के बावजूद जांच अधिकारी ने आरोपियो के साथ साजबाज होकर उनके कोई कार्यवाही नहीं की जिस पर उन्होंने अक्टूबर 2020 में एसपी को शिकायत दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static