नशे के खिलाफ कावड़ लेकर पहुंचे नवीन जयहिन्द, ''चुनाव नशा रहेगा सबसे बड़ा मुद्दा''

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 07:46 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार से कावड़ लेकर रोहतक पहुंचे। उन्होंने दिल्ली बाईपास स्थित शिवालय में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जिसके बाद उन्होंने शिवालय में भगवान शिव से प्रार्थना की नशे के रास्ते में भटके हुए युवाओं के लिए शुद्धबुद्धि की प्रथाना की। वहीं इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की सरकारों की मिलीभगत के बिना नशे का कारोबार चलाना संभव नहीं है। उन्होंने हादसों में मरने वाले कावड़ियों के परिजनों के लिए सरकार से दस लाख प्रति कावड़िए मुआवजे की मांग की है।

PunjabKesari, Drugs, Addiction, Election, Assembly

उन्होंने आरोप लगाया की सरकार व प्रशासन की मिलीभगत के बिना देश में नशे का इतना कारोबार करना असंभव है। वहीं कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी उनकी तरफ से नशा बहुत बड़ा मुद्दा रहेगा। साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने में फेल रही है और बढ़ती बेरोजगारी भी युवाओं को नशे की तरफ ले जा रही है जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

PunjabKesari, Drugs, Addiction, Election, Assembly


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static