सिंघम की गिरफ्तारी पर भड़के नवीन जयहिंद, बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ाई धज्जियां

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 09:29 PM (IST)

पानीपत(सचिन): हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम की गिरफ्तारी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। वहीं नवीन जयहिन्द इसे लेकर पर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की धज्जियां उड़ाकर सिंघम को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पानीपत के कुछ यूटूबर सोशल मीडिया कर्मी समेत 20 लोगों पर सड़क जाम करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।

 

जनता के हक की आवाज उठाने वाले को मौजूदा सरकार दबाना चाहती है: नवीन

 

 

नवीन जयहिन्द आज पानीपत में प्रेसवार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी यूटूबर साथियों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह बेशर्म सरकार आपको डराना व दबाना चाहती है,ताकि आप किसी भी तरह से लोगों के हक की आवाज न उठा सके।

 

अमित शाह को फूल-माला देकर सिंघम को सम्मानित करना चाहिए: जयहिन्द

 

उन्होंने 14 फरवरी को अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि उन्हें सिंघम को फूल-माला देकर सम्मानित करना चाहिए। क्योंकि वह अपने विभाग में चल भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस का वेतन भी बढ़ाकर पंजाब पुलिस के समान कर देना चाहिए। साथ ही उन्हें समय-समय पर छुट्टी भी देना चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static