नवीन जिंदल को कोयला चोर कहते थे वह पता नहीं आज कोहिनूर कैसे हो गयाः सुशील गुप्ता
punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 02:55 PM (IST)

इंद्री(मैनपाल): हरियाणा में विपक्ष ने अपने पहले लोकसभा प्रत्याशी का इंट्रोडक्शन कर दिया है। अभी बची हुई 9 सीटों उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने सभी 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर राजनीतिक फिल्डिंग लगाने में जुटी हुई है। कांग्रेस की इस लेट लतीफी पर भाजपा के लोग तंज कस रहे हैं।
वहीं आज आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता से पंजाब केसरी विशेष बातचीत दावा किया कि लोकसभा की दस की दस सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा और कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की जमानत जब्त कराने में लगे हैं।
10 साल से हरियाणा और केंद्र में सरकार होने के बावजूद भाजपा को कुरुक्षेत्र से लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिला। भाजपा ने सोशल मीडिया पर कपड़े के थान की तरह उम्मीदवार बदले। जब कोई नहीं मिला तो नवीन जिंदल को लेकर आए। जो नवीन जिंदल कह रहा था मुझे चुनाव नहीं लड़ना। तो भाजपा ने नवीन जिंदल को ईडी डर दिखाकर भाजपा में ज्वाइन करवाया। प्रधानमंत्री मोदी जिस नवीन जिंदल को कोयला चोर कहते थे वह पता नहीं आज कोहिनूर कैसे हो गया। प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि वह कौन सी वाशिंग मशीन थी जिसमें नवीन जिंदल के सारे भ्रष्टाचार धुल गए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)