Sonipat: हुल्लाहेडी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति चुनाव में नवनीत कुहाड़ की शानदार जीत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:27 PM (IST)

सोनीपत: 28 सितम्बर को 7 गांवों के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत करते हुए दी हुल्लाहेडी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के कमेटी मेंबर चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों की लंबी कतारें देखी गईं और पूरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ। प्रशासन और स्थानीय पुलिस की सतर्कता के चलते चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हुई।
चुनाव परिणाम में गांव चिटाना के नवनीत कुहाड़ ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और विजयी घोषित हुए। अनिल (चिटाना) ने दूसरा, मुख्त्यार सिंह (किलोहड़द) ने तीसरा, राजबीर (हुल्लाहेडी) ने चौथा, तस्वीर (बडवासनी) ने पाँचवां, सत्यवान (किलोहड़द) ने छठा और योगेश (किलोहड़द) ने सातवां स्थान प्राप्त किया। जीत के अवसर पर नवनीत कुहाड़ ने सभी सातों गाँवों के सरपंचों और ग्रामीणों का धन्यवाद किया। गांव चिटाना के सरपंच संजय कुहाड़ ने भी नवनीत को जीत की बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया।
विजेता नवनीत कुहाड़ ने कहा कि यह सफलता ग्रामीणों के भरोसे और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने समिति की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी व विकासोन्मुख बनाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने नवनीत कुहाड़ सहित सभी विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटकर खुशी का इज़हार किया। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि नई कमेटी क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सहकारी समिति को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।