3 महीने पहले हुई थी शादी...अब सड़क हादसे में गई नेवी जवान की जान, 4 दिन पहले छुट्टी पर आया था घर
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 02:55 PM (IST)

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां इंडियन नेवी के जवान 26 वर्षीय रवि कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। रवि चार दिन पहले ही रक्षाबंधन की छुट्टी लेकर घर आए थे।वह शनिवार देर रात अपने दोस्त को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई तथा ट्रक चालक अपने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद ही रात को ही सोशल मीडिया ग्रुपों पर वीडियो वायरल हो गई। रवि जो बाइक लिए थे। उसका नारनौल का नंबर था। जिससे लोगों ने उनकी पहचान कर कर ली। हादसे के बाद रात को मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए कनीना अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया था।
3 महीने पहले हुई थी शादी
वहीं मृतक रवि के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि हमारे तीनों भाइयों में यह सबसे छोटा था और अप्रैल में ही उसकी शादी हुई थी। वह चार दिन पहले ही छुट्टी पर आया था और बीती रात को अपने दोस्त कनीना छोड़कर वापस लौट रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)