नायब सरकार का दुष्यंत चौटाला को झटका, ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगाई रोक, गंगवा बोले- जरूरत हुई तो देखेंगे

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:47 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः नायब सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को झटका देते हुए उनके 681 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी हिसार में PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने दी। PWD मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो इस प्रोजेक्ट पर फिर से गौर किया जाएगा लेकिन फिलहाल ऐसी कई परियोजनाएं टेबल पर हैं जिनके पूरा होने से जाम को समस्या खुद व खुद खत्म हो जाएगी।

रणबीर गंगवा के मुताबिक हिसार के चारों तरफ रिंग रोड बनने के प्लान है और इस प्लान के बनने के बाद हिसार की तरफ आने वाले लोग बाहर से दिल्ली, चंडीगढ़, सिरसा या फिर राजस्थान की ओर सीधे जा सकेंगे। इसके चलते लोगों को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्होंने एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है जिस पर रिंग रोड पर ग्रीन सिग्नल मिल सकता है।

गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ये ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए साल 2020 में चौटाला ने B&R के अधिकारियों से बैठक भी की थी। फिर प्रस्ताव बनने के बाद सरकार को भेजा गया था, जहां सीएमओ में जाकर फाइल अटक गई थी। जब तक प्रोजेक्ट पर मंजूरी मिले, गठबंधन टूट चुका था, सीएम मनोहर लाल की जगह अब नायब सैनी बन चुके थे। इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम ठप हो गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static