1995 से 2003 तक पार्टी समर्पित सैनी को काम करते वक्त नहीं होती थी घर की चिंता: मनोहर लाल
punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 07:20 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी): प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के पुराने संघर्षों के बारे बताते हुए कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही सिस्टम है कि सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता को शीर्ष से शीर्ष पद पर बैठा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं भी गांव की गलियों में खेलता था, स्कूल कॉलेज में पढ़ता था, मन में कुछ अच्छा करने का आता था, लेकिन पता नहीं था और ना ही कोई बताने वाला था कि उस वक्त क्या करें। उन्होंने बताया कि मेरे संगठन मंत्री रहने के दौरान नायब सिंह सैनी भी रोहतक प्रदेश कार्यालय में अपनी शिक्षा खत्म करने के बाद टाइपिंग इत्यादि के काम में सहायक के रूप में आए थे। 1995 से 2003 तक 8 वर्ष तक पूर्ण समर्पित भाव से इन्होंने कार्य किया।
इस दौरान पंचकूला में भी इकट्ठे रहे। उन्होंने सैनी के बारे में बताया कि पूरा समय संगठन के लिए काम करते वक्त इन्हें घर के भी चिंता नहीं होती थी। लेकिन 2003 में व्यवसाय के लिए वापसी की और इन्होंने पूरे प्रदेश में केबल नेटवर्क का जाल बिछाया। इनका सामाजिक दृष्टिकोण शुरू से ही काफी अच्छा था और कार्यकर्ताओं में एक मजबूत पकड़ थी। 1998 में रोहतक में किए गए शक्ति सम्मेलन जिसमें नरेंद्र मोदी, कृष्ण लाल आडवाणी, राजनाथ सिंह इत्यादि आए थे, एक भारी भीड़ इकट्ठी करने में उनका अहम रोल रहा था।
2014 में चुनाव के दौरान जब नायब सिंह सैनी का नाम चुनाव लड़ने के लिए आया तो मुझे विश्वास था कि वह चुनाव जीतेंगे। वह चुनाव जीते, मंत्री बने और फिर इन्होंने लोकसभा में जाने का मन बनाया। एक एकदम जमीन से जुड़कर उठने वाले कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ओमप्रकाश धनखड़ की कार्यशैली की भी सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में पोर्टल पर हमारे तीन लाख पन्ना प्रमुख दर्ज हैं। इसलिए हमेशा मैं कहता हूं कि किसी भी जनसभा में अगर केवल पन्ना प्रमुखों को सूचना दी जाए तो हरियाणा में कोई ऐसा ग्राउंड मौजूद नहीं जिसमें 3 लाख लोगों का कार्यक्रम किया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की टीम में ओमप्रकाश धनखड़ को जिम्मेदारी दिए जाने पर भी केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)