सीवर में सफाई कर्मियों की मौत मामले का राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 05:25 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के अचानक पानीपत पहुंचने पर जिला प्रशासन में हड़कंप के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी अधिकारी पानीपत के रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। सीवर में दम घुटने से हुई 2 लोगों की मौत के मामले की जानकारी को लेकर मृतकों के परिजनों से मिलने सफाई कर्मचारी आयोग की चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पानीपत पहुंची

कर्मचारियों को सीवर में उतारने का कोई नियम नहीं

वाइस चेयरमैन अंजना पवार ने कहा कि ऐसी घटनाएं होनी नहीं चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो इन लोगों के प्रति संवेदना रखते है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सफाई कर्मचारियों के पैर धो चुके हैं। इनके घर खाना भी खा चुके हैं। कर्मचारियों को सीवर में उतारने का कोई भी नियम नहीं बना है। उसके बावजूद भी बिना किसी सेफ्टी के पानीपत में सफाई कर्मचारियों को सीवर के अंदर उतारा गया। जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई। आयोग की तरफ से ऐसे लोगों की मौत मामले में परिजनों को 10 लख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। लेकिन एक जान की कीमत केवल 10 लाख रुपए नहीं हो सकती। पीड़ितों के परिवारों को कम से कम एक घर सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए थी।

हमें भिजवाओ शिकायत हम करेंगे कार्रवाईः अंजना पवार

इस दौरान वाइस चेयरमैन ने कहा इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और तत्काल प्रभाव से उनको गिरफ्तार किया जाए। एससी समाज के लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई व संज्ञान ना लेने पर बोली वाइस चेयरमैन इस बारे में हमें भिजवाओ हम कार्रवाई करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static