एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर चुपके से घर पहुंचे नीरज चोपड़ा, भनक लगते ही स्वागत के लिए पहुंचा जिला प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2023 - 05:34 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : एशियन गेम्स में जीत का पताका लहराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा करने के बाद आज नीरज चोपड़ा चुपके से अपने घर पहुंचे। इस बात की भनक लगते ही उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन भी पहुंच गया। पानीपत एसपी अजित शेखावत व जिला उपायुक्त के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

इस दौरान बातचीत करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि हमें जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बार-बार फील्ड बदलने की जरूरत नहीं है। हम एक फील्ड में कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो का किस्सा बताया। पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा एशियन गेम में हिस्सा ना लेने के सवाल पर नीरज ने कहा कि इंजरी वजह से अरशद नदीम नहीं खेल पाए। जैसे ही वो ठीक होंगे जल्द वे एक साथ मैदान पर दिखेंगे। इतना ही नहीं, जैवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर पदक दिलाने वाले किशोर जेना के बारे में नीरज ने कहा कि वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है और वह बहुत अच्छा कर रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static