Golden Boy नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी के साथ फोटोज की शेयर, 6 महीने पहले हुआ था विवाह

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:35 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (NeerajChopra) ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी (Himani) मोर के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें (Instagram Photos) शेयर कीं हैं। वह तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। करीब 5 दिन पहले यह मुकाबला हुआ था।

PunjabKesari

नीरज ने पहले अपनी अकेले की ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, लेकिन बीती रात उन्होंने पत्नी हिमानी की भी फोटो शेयर की। इन फोटो के साथ उन्होंने लिखा- दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेनिस खिलाड़ियों को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखने का मौका मिला। मुझे बुलाने के लिए विंबलडन का धन्यवाद।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neeraj Chopra (@neeraj____chopra)


बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से जनवरी में गुपचुप तरीके से शादी की थी। उन्होंने हरियाणा में नहीं बल्कि हिमाचल में शादी की थी। हिमानी की मां ने बताया था कि दोनों के परिवार की सहमति से दोनों ने शादी की है और हमारा परिवार एक दूसरे को 7-8 सालों से जानता है। दोनों की शादी की रस्में हिमाचल में 14 से 16 जनवरी के बीच निभाई गई थी। इस शादी में दोनों परिवारों के करीब 70 सदस्य ही मौजूद थे। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static