बहादुरगढ़ में शादी समारोह के दौरान चली गोली, 2 युवक घायल, आरोपी बार-बार लहरा रहा था हथियार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:13 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ में नजफगढ़ रोड स्थित राठी फार्म में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार शक्ति नगर निवासी नवीन की शादी में नाच-गाने के दौरान अचानक चली गोली से वहां मौजूद योगेश और जितेश घायल हो गए। दोनों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। योगेश को बहादुरगढ़ के आरजे अस्पताल और जितेश को झज्जर के ऑस्कर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लोगों ने नहीं दी जानकारी

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन या मौजूद लोग ने घटना की जानकारी देने से किनारा करते नजर आए। शुरुआत में घायलों ने भी बयान देने से इनकार कर दिया। इसके बावजूद मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर थाना पुलिस ने अपने स्तर पर जान से मारने के प्रयास और शस्त्र अधिनियम समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक बार-बार लहरा रहा था हथियार

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दूल्हे का दोस्त, बादली निवासी जितेश समारोह में हथियार लेकर आया था और बार-बार उसे लहरा रहा था। इसी दौरान गोली चल गई, जो पहले जितेश की हथेली से होकर आरपार हुई और फिर नया गांव निवासी योगेश की कोहनी में जा लगी। वारदात के तुरंत बाद जितेश मौके से फरार हो गया। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध।

आरोपी की तलाश जारी

शहर थाना प्रभारी दिनकर यादव के अनुसार, हर्ष फायरिंग के इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश जारी है। पुलिस घायलों के बयान और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static