विद्यार्थियों की सुरक्षा में लापरवाही- BDPO साहा ने पकड़ी क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 09:46 AM (IST)

साहा (चौटानी) : बी.डी.पी.ओ. साहा ने क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को साहा थाने में जब्त करवाया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बी.डी.पी.ओ. साहा सुमन कादियान अपने रूटीन दौरे पर क्षेत्र में निकली थी। जैसे ही वह घसीटपुर में पहुंचीं, तभी सामने से एक फोर्स क्रूजर आई जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे थे। 

बी.डी.पी.ओ. साहा ने अपने चालक बलविंद्र सिंह की मदद से उक्त गाड़ी को रुकवाया और ड्राइवर को कागजात दिखाने को कहा। ड्राइवर ने गाड़ी का कोई कागज न होने की बात कही। ड्राइवर ने बताया कि बच्चे सनराइज पब्लिक स्कूल घसीटपुर के हैं। गाड़ी की क्षमता 12 से 13 सवारियों तक की है, जबकि इसमें 28 बच्चे थे। कू्रजर के ड्राइवर ने बताया कि वह 6 बच्चे पीछे उतार आया है। 

बी.डी.पी.ओ. ने कहा कि इस लापरवाही में स्कूल प्रशासन के साथ बच्चों के माता-पिता भी जिम्मेदार हैं। बी.डी.पी.ओ. साहा ने इस गाड़ी को साहा थाना के हवाले कर दिया और बच्चों को किसी और गाड़ी का प्रबंध कर उनके घरों में भिजवाया। साहा थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि बी.डी.पी.ओ. के आदेशानुसार गाड़ी का चालान कर जब्त कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static