कुत्ते को रोटी डालना परिवार को पड़ा भारी; नाराज पड़ोसी ने चलाए लाठी-डंडे, पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर मामला किया दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 03:29 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा के फरीदाबाद में एक पड़ोसी को कुत्ते को रोटी डालना भारी पड़ गया और इसी का विरोध करते हुए दूसरे पड़ोसी ने उन पर हमला कर दिया। घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बता दें कि सीसीटीवी में दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कुत्ते को रोटी खिलाने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झगड़ा पहले पड़ोसी ने शुरू किया था। इस झगड़े में उनके परिवार के दो लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया और हमलावरों के खिलाफ कोई कारवाही नहीं की अब उन्हें थाने में बुलाकर परेशान किया जा रहा है।

पीड़ित राजेंद्र पाल ने बताया कि उनके पड़ोस में एक आवारा कुतिया ने बच्चों को जन्म दिया है जो उनके घर के बगल में खाली प्लॉट में रह रही है और वह लोग उसके खाने  के लिए उसे रोटियां डाल देते हैं कुत्तिया के बच्चे छोटे होने की वजह से स्वाभाविक है की कुतिया आसपास के लोगों के निकलने पर उन्हें भोंकती है। इसी के चलते उनके पड़ोसी प्रमोद ने एक कुत्ते के पांव तोड़ दिए जिसका जब उन्होंने विरोध किया तो पड़ोसी प्रमोद तैश में आ गया और उन्हें उनकी पत्नी को गाली गलौच करने लगा। जब उन्होंने उसका विरोध किया तो पड़ोसी प्रमोद सरिया लेकर बाहर निकल आया और उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर दर्ज किया मामला

इस हमले का उन्होंने भी जवाब दिया जिसमें दोनों तरफ से लोगों को चोटें आई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया था, लेकिन पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर उल्टे उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि इस झगड़े में उन्हें और उनके बेटे प्रमोद को भी काफी चोटें आई हैं और पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इंकार कर रही हैं

वो इस मामले में थाना आदर्श नगर के शो संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताएं कि दो पक्षों में मलाणा रोड पर कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर झगड़ा हुआ था दिन में प्रमोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है झगड़े में जिसका भी दोस्त पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानून कारवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static