जींद में भतीजे ने ताऊ की सिर में डंडा मारकर की हत्या, वारदात के बाद हत्यारोपी फरार
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 10:19 AM (IST)

जींद : जींद जिले के अलेवा ब्लॉक के गांव दुड़ाना में युवक ने अपने ताऊ के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव दुड़ाना निवासी साहब सिंह अपने घर पर था। तभी किसी बात को लेकर उसके पास आए भतीजे के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई के गुस्से में अजय ने डंडे से साहब सिंह पर कई वार कर दिए। इससे साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल के जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)