अच्छी खबर : नोएडा एयरपोर्ट से फरीदाबाद को कनेक्ट करेगा नया एक्सप्रेसवे, जानिए क्या रहेगा खास

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 02:07 PM (IST)

फरीदाबाद: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट को हरियाणा से जोड़ने वाले सिक्स लेन हाइवे का कई जगहों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इन दिनों हाइवे के रूट पर बनने वाले अंडरपास पर भी काम चल रहा है। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए फरीदाबाद के सेक्टर- 65 से इस सिक्स लेन ग्रीन हाइवे का निर्माण हो रहा है। यह हाइवे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे व यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। 

 
फरीदाबाद जिले के 12 गांवों से होकर गुजरने वाले इस ग्रीन हाइवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।  करीबन एक साल पहले सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है और अब धीरे- धीरे हाइवे निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। बता दे इस हाइवे का रूट मास्टरप्लान के तहत विकसित होने वाले सेक्टरों से होकर गुजर रहा हैं। मास्टरप्लान 2031 के अंदर पड़ने वाले एरिया में ग्रीन हाइवे को एलिवेटेड बनाने की योजना हैं जबकि इसके आगे के हिस्से में मिट्टी का पुश्ता बनाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। हाइवे निर्माण के इस भाग में गांवों को आपस से जोड़ने वाली सड़कें व खेतों की तरफ जाने वाले रास्तों पर भी अंडरपास बनाए जायेंगे ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

 
गत दिनों मोहना गांव में अंडरपास निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और अब गांव नरहावली व महमदपुर को जाने वाली सड़क के ऊपर भी अंडरपास बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि धीरे- धीरे काम गति पकड़ रहा है और लोगों को बहुत जल्द इस ग्रीन हाइवे की सौगात दी जाएगी।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static