प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या मामले में नया मोड़, महिला मित्र पर हत्या का केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 09:12 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में 1 साल पहले प्रापर्टी डीलर एवं फाइनेंसर द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। एफएसएल द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने फाइनेंसर की महिला मित्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यमुनानगर के ग्रीन पार्क इलाके में पिछले वर्ष 4 अप्रैल को संदीप गुलाटी की गोली लगने से मौत हो गई थी। उस समय यह कहा गया था कि अचानक गोली चलने से संदीप की मौत हुई है, जिस पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई करके मौके से कुछ सैंपल इकट्ठा किए थे। जिसे एफएसएल मधुबन में भेजा गया। अब उस रिपोर्ट के आने और मृतक के बेटे द्वारा शंका जाहिर किए जाने के बाद यमुनानगर पुलिस ने संदीप गुलाटी की महिला मित्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

यमुनानगर पुलिस थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static