नहर में मिला नवजात शिशु का शव, आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 03:16 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले के गांव बिलावल की नहर में नवजात शिशु का शव मिला है जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नहर पर कार्यरत कर्मचारियों ने नहर में बहता हुआ नवजात शिशु का शव देखा जिसकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाल कर नागरिक अस्पताल चरखी दादरी में पहुंचाया। 

नहर पर कार्यरत कर्मचारी रिंकू ने बताया कि वह पंप हाउस पर सफाई का काम कर रहा था उसी समय उन्होंने एक बच्चे का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। दादरी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने नवजात के शव को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। हेड कांस्टेबल देवेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static