NHRC ने हरियाणा के मुख्य सचिव व DGP को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 05:10 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा) : नेशनल हुमन राइट कमिशन ने हरियाणा के मुख्य सचिव व डी जी पी को नोटिस भेजा है। जिसमें कमिशन ने चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा। बता दें कि यह कमीशन ने हाल ही में फरीदाबाद में सीवरेज की सफाई के दौरान चार सफाई कर्मियों की मौत के मामले में संज्ञान लिया है। 

बताया जा रहा है कि सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में पिछले कल ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जिसमें अस्पताल की सीवर लाइन की सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की मौत हो गई थी। कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरणों के ही सीवर लाइन में उतार दिया गया था। काम करने के दौरान सीवर में मीथेन गैस चढ़ने से चार लोगों की मौत हो गई थी। 

वहीं अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ महेंद्र पवार ने बताया था कि हर साल सीवर की सफाई कराने के लिए ठेका दिया जाता है। यह घटना सामने आने के बाद उन्होंने लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए कार्रवाई भी की है। फिलहाल ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिवार वालों ने ठेकेदार से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। परिजनों ने ठेकेदार से मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static