फरीदाबाद में NIA की कार्रवाई: केमिकल की दुकान पर मारा छापा, बड़ा खुलासा हुआ

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:35 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद एनआईटी के नेहरू ग्राउंड क्षेत्र में B R Scientific & Chemicals की दुकान पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार दोपहर छापेमारी की। अचानक की गई इस कार्रवाई से बाजार में हलचल मच गई। जांच टीम ने दुकान से बेचे गए केमिकल का विस्तृत रिकार्ड खंगाला और सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों की जांच की।

सूत्रों के अनुसार दुकान के मालिक लाल बाबू के माध्यम से यह प्रतिष्ठान कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अस्पतालों की लैब्स में केमिकल सप्लाई करता है। जांच एजेंसी के पास सूचना थी कि डॉ. मुजम्मिल ने इसी दुकान से कुछ केमिकल खरीदे थे, जिसके बाद NIA ने संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि एजेंसी ने कुछ रिकार्ड अपने कब्जे में लिए हैं, हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कार्रवाई के बाद दुकान और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की जांच जारी है और एजेंसी जल्द आगे की जानकारी साझा कर सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static