खालिस्तानी टेरर फंडिंग पर NIA का एक्शन, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में की छापेमारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 03:00 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): हरियाणा में NIA नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एक्टिव हो गई है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक NIA खालिस्तानी टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी कर रही है। बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले में सलारपुर मार्ग पर एक स्वीट हाउस की दुकान पर NIA की टीम पहुंची।
सुबह 6:00 बजे NIA की टीम ने स्वीट हाउस मालिक से पूछताछ की। स्वीट हाउस के मालिक से जांच टीम करीब 3 से 4 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद लगभग 11:00 बजे NIA की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वहीं इस दौरान स्वीट मालिक व जांच टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखा।
वहीं बता दें कि इससे पहले खालिस्तान टेरर फंडिंग मामले को लेकर एनआईए टीम ने यमुनानगर में छापेमारी की है। एनआईए टीम ने यह रेड गुरु नानक खालसा कॉलेज रोड स्थित मेजर सिंह नाम के व्यक्ति के घर पर की। इस दौरान टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ की, यहां तक पूरे घर में सर्च अभियान भी चलाया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)