निकिता हत्याकांड: अपहरण मामले में तौशीफ के परिजन भी हो सकते हैं गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 01:17 PM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : निकिता हत्याकांड से जुड़े 2 साल पहले अपहरण मामले की जांच एस.आई.टी. ने शुरू कर दी है। एस.आई.टी. मामले में तौशीफ के परिजनों को भी गिरफ्तार कर सकती है। एस.आई.टी. ने तौशीफ को तीन दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार कई लोगों ने अपहरण मामले में तौशीफ का साथ दिया था। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी भी संभव है। आरोपी ने एस.आई.टी. को उसने कुछ अन्य नाम भी बताए हैं, जिन्होंने उसका साथ दिया था। अभी एस.आई.टी. उन नामों को उजागर नहीं कर रही है, मगर यह जरूर है कि जल्द ही एक या दो और लोगों की गिरफ्तारी होगी। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही एस.आई.टी. इस मामले में चालान तैयार करेगी। मामले में पुलिस उस वक्त निकिता द्वारा मैजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 तहत दिए गए कलमबद्ध बयान को भी आधार बना रही है।

इसमें निकिता ने तौशीफ और उसके स्वजन द्वारा शादी के लिए दबाव डालने की बात कही है।  निकिता के स्वजन ने बताया कि 2018 में भी तौशीफ ने निकिता का अपहरण किया था। इसका मुकद्दमा भी दर्ज किया गया,मगर आरोपी के परिजन ने दबाव डालकर उनसे अदालत में हलफनामा दिलाकर मुकद्दमा बंद करा दिया था। अब एस.आई.टी. उस मामले की जांच नए सिरे से कर रही है। दरअसल, यह पूरा मामला लव-जेहाद से भी जुड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static