नीलगायों के झुंड ने किसान पर किया हमला, मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 02:33 AM (IST)

कैथल (सुखविन्द्र): खेत में काम कर रहे किसान राजबीर (45) निवासी गांव कमालपुर पर नील गायों के झूंड द्वारा हमला करने से किसान की मौत हो गई। हालांकि किसान नील गायों को देखकर उनसे बचने के लिए भाग रहा था और उसकी गिरने से मौत हो गई। मृतक के भाई विरेंद्र कुमार ने बताया कि नील गायों से गांव के अधिकतर किसान परेशान हैं। यह नील गाय किसानों पर हमले के साथ-साथ फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। 

पड़ोसी खेत मालिक जगबीर सिंह ने बताया कि जब नील गाय राजबीर के पीछे भाग रही थी तो मैं कुछ एकड़ दूर था। मैं बचाव के लिए नील गायों की तरफ भागा था, लेकिन उससे पहले राजबीर अचेत होकर गिर गया और जब उसे संभाला गया तो उसकी मौत हो गई थी। मृतक अपने पिछे पत्नी के अलावा 2 लड़कों को छोड़ गया है। 

मृतक का पोस्टमार्टम करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे किसानों ने बताया कि प्रशासन को नील गायों को रोकने के लिए कोई प्रबंध करना चाहिए। ताकि किसान अपनी खेती बिना किसी डर के कर सकें। जांच अधिकारी ए.एस.आई. जयपाल ने बताया कि कलायत पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static