अवैध कब्जा करने व जाने से मारने की धमकी का आरोप, 9 पर केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 08:53 PM (IST)

पटौदी, (ब्यूरो): बिलासपुर में जमीन पर अवैध कब्जा करने और जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए एक ब्यक्ति ने 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त के अनुसार आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए चार दिवारी तोड़ दी। पुलिस इस संबंध में आरोपों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस शिकायत में महेश जैन निवासी प्रीतमपुरा दिल्ली का कहना है कि उसने राठीवास में किला 16 तदादी 275 बिसवा व 2 बिसवानसी जमीन खरीद रखी है। यह जमीन 2005 में खरीदी थी जिसमें उसने चार दिवारी करके गेट लगा दिया था और जमीन की देख रेख के लिए एक व्यक्ति के छोड़ रखा था।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बीते 9 जनवरी को उसका परिवार यहां आया तो पाया कि चार दिवारी टूटी हुए थी। जैसे वो अंदर आए तो सतबीर, अशोक, सतीश पुत्र नन्दू गांव भूडक़ा के रहने वालों कहा की यह जमीन हमारी है। और तुम अन्दर नही आ सकते और हमारे साथ झगड़ा करने लगे और मार पिटाई पर उतारु हो गए। इनके खिलाफ उसने थाना में शिकायत दे दी। जिस पर इन लोगों ने माफी मांगी बाद में चार दिवारी बना दी गई। इसके बाद 17 जनवरी को इन लोगों ने फिर दिवार तोड़ ली। जब इस बाबत इन लोगों से कहा गया तो इनके परिवार की महिलाएं आ गई और कहा कि यहां से चले जाओं नही ंतो छेड़ छाड़ के आरोप में बंद करा देंगें। इन लोगों के साथ इनके बेटे भी थे।