कैथल से पटियाला के लिए नहीं है बस सेवा, यात्री परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:19 PM (IST)

कैथल: कैथल से पटियाला के लिए दोपहर दो बजे के बाद कोई भी बस नहीं है। इसके कारण कैथल से दोपहर दो बजे के बाद यात्रियों को पटियाला जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि दोपहर दो बजे के बाद किसी यात्री को पटियाला जाना है तो पहले उसे चीका पहुंचना पड़ेगा, इसके बाद वहां से घंटों के इंतजार के बाद ही पटियाला के लिए बस मिलेगी। हालांकि पहले कैथल से शाम 6 बजे भी पटियाला के लिए बस जाती थी, लेकिन बीते कई माह से यह बस सेवा बंद है। अब कैथल से पटियाला जाने वाले यात्रियों को दो से तीन बसें बदलनी पड़ रही है। इससे यात्री परेशान हो चुके है।

यात्री मोनी, संतोष, कमलेश, राजो, दीपक, पवन व सोमा ने बताया कि शाम चार बजे के बाद पटियाला के लिए सीधी बस सेवा न होने से काफी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाम के समय लगभग 40 से 50 ऐसे यात्री होते है जो हर रोज सीधा पटियाला जाते हैं। सीधी बस न होने से यात्रियों को दो से तीन बसें बदलनी पड़ती है। उसके बाद ही पटियाला पहुंचते हैं। विभाग को चाहिए कि शाम के समय पटियाला के लिए एक सीधी बस सेवा शुरू की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static