नहर में डूूबे युवक का 2 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पानी में गोताखोर कर रहे कड़ी मशक्कत

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 10:19 AM (IST)

यमुनानगर (ब्यूरो) : आवर्धन नहर अलहार में बुधवार को हाथ धोने गया 28 वर्षीय युवक डूब कर लापता हो गया था। वीरवार को प्रशासन की ओर से आवर्धन नहर में लापता हुए युवक को खोजने के लिए गोताखोर अमर सिंह पहलवान, रामकेश, सुरेंद्र को बुलाया गया था। गोताखोरों ने सुबह से शाम तक नहर में किश्ती से लापता युवक की तलाश की, लेकिन देर शाम तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार कुंवर दीप सिंह व कानूनगो सतीश गोयल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लापता युवक को खोजने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। जल्द ही लापता युवक को खोज निकाला जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि बुधवार को गांव अलहार निवासी संजीव कुमार आवर्धन नहर में हाथ-पैर धोने के लिए गया था कि तभी अचानक फि सल कर नहर में बह गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके पश्चात मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। लगातार 2 दिन से प्रशासन की ओर से लापता युवक को खोजने की कोशिश की जा रही है, लेकिन नहर में छोड़े जा रहे कैमिकल युक्त दूषित पानी के कारण गोताखोरों को नहर में युवक को खोजने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static