महीनें भर से लापता दलित लड़की का नहीं मिला सुराग, पुलिस के खिलाफ फुटा लोगों का गुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:39 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ में मंगलवार को दलित समाज के लोगों ने शहर थाने के सामने इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला एक महीने से लापता हुई एक नाबलिग लड़की है जिसका आजतक कोई सुराग नहीं है। जिससे लोगों में भारी रोष है।

दलित समाज के नेता बिजेंदर ने बताया कि 1 दिसंबर की शाम को शहर के शिव चौक के पास एक नाबालिक लड़की दुकान से सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची। परिवार के सदस्यों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन वारदात का एक महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस नाबालिग लड़की के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा पाई है। 

PunjabKesari

सीएम से लगाएंगे गुहार

इस पर रोष जताते हुए आज दलित समाज के लोगों ने शहर थाने के सामने नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया। दलित समाज के लोगों ने नाबालिग लड़की को जल्द से जल्द तलाश कर परिजनों को सौंपने की मांग पुलिस से की है। उन्होनें कहा कि 3 जनवरी को बहादुरगढ़ में होने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में पहुंचकर वे सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे।

एसआईटी की गई है गठित

वही शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेश कुमार ने बताया कि लापता लड़की की तलाश के लिए पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। उसकी तलाश के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। इस मामले में एसआईटी भी गठित की गई है। जल्दी ही लड़की को तलाश कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static