केजरीवाल से समझौता करने से नहीं कोई गुरेज, होनी चाहिए एक जैसी सोच : राजकुमार सैनी(Video)

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 08:46 AM (IST)

सांपला(सोनू): सांसद राजकुमार सैनी को आप पार्टी से हरियाणा में समझौता करने से कोई गुरेज नहीं है, उनकी शर्त है कि सोच एक जैसी होनी चाहिए। सैनी रविवार को गांव दतौड़ में परशुराम जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी की रैली को मूर्खता पूर्ण बताया और कहा कि अब जनता इस मूर्खता पर मोहर नहीं लगाएगी। सांसद सैनी अपनी चुनावी पार्टी बनाने के लिए हरियाणा में जगह-जगह दौरे कर रहे हैं और हर जगह ऐसा कोई बयान देते हैं कि हरियाणा की राजनीति में चर्चा का विषय बन जाता है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ गठबंधन पर कहा कि वे जन जागरण में जुटे हुए हैं। इस जन जागरण में जो भी उनके जैसी सोच के व्यक्ति हैं, उनका साथ लेने के लिए वे तैयार हैं लेकिन राजनीति के लिए जनता को बहकाने वालों से वे दूर रहेंगे। राहुल गांधी की रैली पर कहा कि देश में ज्यादातर कांग्रेस पार्टी का शासन रहा है और इसी तरह की मूर्खता करते रहे हैं लेकिन अब पूरे देश से इनका सूपड़ा साफ हो चुका है। अब जनता इनकी इस मूर्खता पर मोहर नहीं लगाएगी, जिस तरह से सैनी ने केजरीवाल को लेकर जवाब दिया कि उसे अब यह देखना होगा कि भविष्य में किस तरह की राजनीति हरियाणा में देखने को मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की राय जानने के बाद ही पार्टी बनाने का फैसला लिया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static