विधायकों की सुरक्षा पर मंत्री धानक का बयान, बोले- हरियाणा में आमजन भी है सुरक्षित

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 06:35 PM (IST)

भिवानी(अशोक): हरियाणा में विधायकों को विदेशी नंबरों से मिल रही धमकियों के बीच प्रदेश सरकार में रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सूबे में विधायक भी सुरक्षित हैं और आमजन भी। किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले की गंभीरता समझते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार का किया बचाव

मंत्री धानक शुक्रवार को भिवानी में परिवाद की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में बोलते हुए रोजगार मंत्री ने कहा कि सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए है। मामले की जांच की जा रही है, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर मंत्री धानक ने कहा कि आज की बैठक में 12 परिवादों का निपटारा कर दिया है, जबकि बाकी के परिवादों के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार पर लग रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार मिले, इसके लिए विधानसभा में एक बिल भी लाया गया है। लेकिन मामला फिलहाल  कोर्ट में विचाराधीन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static