होली पर्व देखते हुए नॉर्दन रेलवे अम्बाला रेल मंडल से चलाएगा स्पैशल गाडिय़ां, जानिए डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 10:21 AM (IST)

अम्बाला छावनी: होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ अधिक होने के कारण प्रतिवर्ष नॉर्दन रेलवे द्वारा अम्बाला रेल मंडल से स्पैशल ट्रेनें चलाई जाती हैं।  इस बार भी अम्बाला रेल मंडल द्वारा  फैस्टिवल सीजन के लिए स्पैशल ट्रेनें चलाने के लिए मांग दिल्ली हैडक्वार्टर भेजी थी, जिस पर हैड क्वार्टर ने अपनी मोहर लगाते हुए फैस्टिवल सीजन में स्पैशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। 

नॉर्थ रेलवे द्वारा फैस्टिवल सीजन में लाई जाने वाली ट्रेनें जोकि अम्बाला रेल मंडल से पुकार निकलेगी, उनमें गाड़ी संख्या 04672 श्री माता वैष्णो देवी नई दिल्ली 13 से 20 मार्च तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 04671 नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा 14  से 21 मार्च तक स्पैशल गाड़ी चलेगी, जोकि प्रत्येक सोमवार को चला करेगी। गाड़ी संख्या 04051 बनारस-अवंतीपुर स्पैशल ट्रेन 12 से 21 मार्च तक  चलेगी। यह गाड़ी सप्ताह में शनिवार व सोमवार 2 दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04052 अवंतीपुर-बनारस 11 से 20 मार्च तक चलेगी। यह गाड़ी सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार व रविवार को चलाई जाएगी। 

गाड़ी संख्या 04053 उधमपुर-आनंद विहार 10 से 21 मार्च तक चलेगी। यह गाड़ी सोमवार व मंगलवार को चला करेगीगाड़ी संख्या 04054 आनंद विहार-उधमपुर 11 मार्च से 22 मार्च तक ट्रैक पर दौड़ेगी। जय काली सप्ताह में 2 दिन वीरवार व शुक्रवार को चला करेगी।  गाड़ी संख्या 04529 बनारस-बङ्क्षठडा स्पैशल फैक्चुअल ट्रेन 14 से 21 मार्च तक सोमवार में वीरवार को चला करेगी। गाड़ी संख्या 04530 बङ्क्षठडा- बनारस फैस्टिवल सीजन स्पैशल ट्रेन 13 से 20 मार्च तक चलेगी। यह गाड़ी रविवार व बुधवार को चला करेगी। गाड़ी संख्या 04511 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल फैस्टिवल सीजन ट्रेन 10 से 17 मार्च तक चलाई जाएगी। सप्ताह में 1 दिन वीरवार चलेगी गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-परवरी स्पैशल ट्रेन 13-14-18 व 19 मार्च को चलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static