अच्छी खबर: फरीदाबाद में पहली बार नहीं मिला कोरोना का एक भी केस
punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 05:17 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा): फरीदाबाद के निवासियों लिए अच्छी खबर है। सोमवार को जिला में पहली बार कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया। इसके साथ 5 मरीजों ने कोरोना को हराया। जिसके बाद अब जिला में स्वस्थ होने की दर 99.2% हो गई है। नया केस न मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक जिला में अभी एक्टिव केस 34 हैं। जिसमें से 20 मरीज भर्ती हैं, जबकि 14 मरीज होम आइसोलट हैं। बता दें कि दूसरी लहर का प्रकोप फरीदाबाद में काफी देखने को मिला। गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद नए केसों और मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अब जिला में कोरोना का कहर थम गया है, जोकि राहत की बात है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)