शाह की रैली से पहले AAP-किसान नेता व सरपंचों को नोटिस, सरकार को सता रहा है इस बात का डर

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:28 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को रैली है। रैली में कोई किसान नेता, सरपंच और राजनेता प्रदर्शन न करें, इसलिए प्रशासन द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैृ। ये नोटिस एसडीएम की कोर्ट के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रशासन ने जिन लोगों को नोटिस भेजे हैं, उनमें कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा और उनके पुत्र युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा शामिल हैं । 

नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा और उनके पुत्र युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा ने कहा की सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है। हमारी तरफ से इस कार्यक्रम का विरोध करने का कोई ऐलान नहीं किया हुआ था। हम तो शहर में को मुद्दों को निरंतर उठाते रहते है। उन्होंने कहा की मैं एस डी एम कोर्ट में नहीं जाऊंगा ,मुझे गिरफ्तार करना है तो कर ले। नज़रबंद करना है तो कर ले,वही मोहित शर्मा ने कहा की हमारा परिवार सदैव सिरसा ज़िले की समस्याओ को उठाता रहता है। हमने अमित शाह की रैली का विरोध करने का कोई ऐलान नहीं किया था। हम अपने कार्यक्रम कर रहे पहले से कर रहे है। ये सरकार बोखला गई है।  
 
वही भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह का कहना है की हमें भी नोटिस भेजे गए है,हमें डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की रैली को फ्लॉप होते देख नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static