शिक्षा विभाग ने अपनाया सख्त रूख, 146 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 04:43 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद के शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 146 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। अगर ये स्कूल अपनी मान्यता सिद्ध नहीं कर सके तो हजारों बच्चों के भविष्य पर तलवार लटक सकती है। 
PunjabKesari
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इनको 1 सप्ताह का समय दिया है। इन निजी स्कूलों की जांच के लिए 7 अलग-अलग टीमें पूरे जिले भर में तैनात कर दी गई हैं जो जुलाई के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट विभाग में जमा कराएगी। अगर संबंधित स्कूल अपने कागजात जमा नहीं कराएंगे तो शिक्षा विभाग उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से बंद कराएगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static