अब ट्रेन में यात्री मनचाही सीट पर करेंगें यात्रा, आईआरसीटीसी ने रिजर्वेशन चार्ट को किया ऑनलाइन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 01:59 PM (IST)

जींद (हिमांशु) : ट्रेनों में बुकिंग और खाली सीटों को यात्री अब ऑनलाइन देख सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने को लेकर आई.आर.सी.टी.सी. ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कॉर्पोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा रिर्जेवशन चार्ट को ऑनलाइन किया जा चुका है। इतना ही नहीं यात्री ट्रेन में मनचाहे कोच और सीट पर यात्रा कर सकते हैं। 
हर श्रेणी के कोच में कितनी सीटें खाली हैं, सब जान सकते हैं।

यही नहीं आपका कोच इंजन से कितना दूर है, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी। यात्री आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट और एप पर बुकिंग और खाली सीटों को ऑनलाइन देख सकते हैं। ट्रेन में जितने कोच लगे हैं, सबका विवरण इसमें मिल जाएगा। जिस कोच में सीट खाली है, उसे बुक करा सकते हैं। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है जबकि दूसरे चार्ट को ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है। दूसरे चार्ट में सीटों के आबंटन में बदलाव दिखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static