Farmers Protest: अब लोगों को मिलेगी जाम से राहत, सभी बॉर्डर से हटाए जा रहे बैरिकेड्स

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 11:18 AM (IST)

अंबालाः देश में एक बार फिर बड़े किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने  सीमाओं को लोहे की कीलों और कंक्रीट के साथ सील कर दिया था। लेकिन, अब लोगों को अब जाम से राहत मिलेगी। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सीमा पर लगाए गए बैरिकेड हटने शुरू हो गए हैं। 

पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर रखे बैरिकेड 37वें दिन हटाने का काम शुरू कर दिया है। सर्विस लेन पर सीमेंट और सरियों की दीवार को तोड़ने का काम भी देर रात से शुरू हो गया है। इससे उम्मीद है कि आज लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों को राहत मिलेगी। 

हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर अभी भी काफी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। इसी वजह से वहां पर अभी पुलिसकर्मी तैनात हैं। किसानों का कहना है कि वह 23 मार्च को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में हैं। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वे पीछे नहीं हटेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के कहने पर अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार से 2 दिन तक कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर में कैथल यात्रा निकाली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static