Ambala: अब यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, रूल्स के उल्लंघन पर कटेगा चालान

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी बस स्टैंड पर यातायात सुरक्षा लापरवाही से चल रही है। परिसर अवैध पार्किंग का अड्डा बनता जा रहा है। यहां पर 500 से ज्यादा बसों का आवागमन होता है। इसके अलावा रोजाना 10 हजार से ज्यादा यात्री अंबाला बस स्टैंड पर अन्य राज्यों के लिए आवागमन करते हैं। परिसर अवैध पार्किंग का अड्डा बनता जा रहा है। यहां पर वाहन चालक अपने रिश्तेदारों और यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर तक छोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा निजी वाहन चालक भी बस स्टैंड परिसर इस्तेमाल कर गाड़ियों को परिसर में ही खड़ा कर रहे हैं। इन वाहन चालकों को रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। 

बता दें कि पहले बस स्टैंड परिसर में लाल कुर्ती पुलिस चौकी होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को बस स्टैंड के अंदर लाने से परहेज करते थे, लेकिन जब से यह पुलिस चौकी लाल कुर्ती बाजार में गई है तब से वाहन चालकों पर कोई रोक-टोक नहीं रही है। अब वह सवारियों को लेकर ई रिक्शा, बाइक, एक्टिवा, कार में सवारियों को लेकर बस स्टैंड के अंदर आते हैं। ऐसे में जहां लोग लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं रोडवेज विभाग भी सतर्क नजर नहीं आ रहा, क्योंकि कोई हादसा हो जाए इसका जिम्मेदार कौन होगा। 

वहीं बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के अंदर प्राइवेट वाहन आते हैं, वह ग़लत है। क्योंकि बसों की आवाजाही ज्यादा है। हम समय-समय पर लोगों को समझाते हैं कि वाहन पार्किंग में खड़ी करके यात्री को बस में बिठाए। हमने चालान के लिए लाल कुर्ती चौकी में भी बोला है कि अगर ऐसा वाहन चालक परिसर में वाहन खड़ा करें तो उनका चालान करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static