फ्लैट में मिला NRI का शव, रजिस्ट्री कराने आया था भारत

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 06:06 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के सेक्टर-10 में वर्धमान नामक कंपनी के 204 नंबर फ्लेट्स में एक एनआरआई का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल ने भिजवा दिया है। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं होे पाया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार नितिन दीवान नामक शख्स दुबई में एक निजी कंपनी पर कार्यरत था। नितिन के पिता पंजाब केसरी अखबार में पत्रकार हैं। नितिन 12 अक्टूबर को उसी फ्लैट की रजिस्ट्री कराने दुबई से भारत आया था जिसमें उसका शव मिला। नितिन को कल ही दुबई वापिस जाना था। हालांकि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है कि ये हत्या है या आत्महत्या।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static