मोनू मानेसर की जमानत पर हुई सुनवाई, नूंह कोर्ट ने दी बेल की मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 03:55 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): ब्रज मंडल शोभा यात्रा में हुई हिंसा भड़काने के आरोप में मोनू मानेसर की जमानत याचिका पर नूंह कोर्ट में सुनवाई हई। जिसके बाद मोनू मानेसर के जमानत पर सुनावाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी। इसके पूर्व वकील एलएन पाराशर ने कहा कि एफआईआर नंबर 37 में आज सुनवाई हुई है। उन्होंने बताया कि मोनू मानेसर को आज जमानत मिल जाएगी।

एलएन पाराशर का कहना है कि मोनू मानेसर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें मोनू मानेसर को मानेसर से गिरफ्तार कर नूंह जिला कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया।

मानेसर के वकील ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मोनू मानेसर के खिलाफ ऐसी कोई धारा नहीं। जो कहा जा रहा है कि मोनू के पास हथियार बरामद हुए थे। मोनू के पास से जो  हथियार पुलिस ने बरामद किया है, उसका लाइसेंस उनके पास है। उन्होंने बताया कि एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, जिसको लेकर उन्होंने यह जमानत याचिका लगाई है। जिस पर उन्हें जमानत मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद 5 बजे जमानत याचिका पर फैसला आना है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static