Haryana News: नूंह में नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की हेरोइन बरामद, टैक्सी ड्राइवर अरेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:27 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। तावड़ू सीआईए ने कार्रवाई करते हुए करीब 55 लाख रुपये की कीमत की 383.40 ग्राम हेरोइन सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविन्द्र, पुत्र कलवंत सिंह, निवासी नवी नगर थाना शेखपुर अहीर, जिला खैरथल (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त कर ली है।

टैक्सी चलाने की आड़ में करता था तस्करी

सूचना के मुताबिक, आरोपी टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता था, लेकिन इसी आड़ में नशे की सप्लाई करता था। गुप्त सूचना पर तावड़ू सीआईए टीम ने नोरंगपुर–तावड़ू रोड पर क्लीनैक्स कंपनी के आगे नाकाबंदी की। दोपहर करीब ढाई बजे एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस बैरिकेडिंग देखकर गाड़ी मोड़ने लगा। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से पॉलीथिन में भरी हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन इलेक्ट्रॉनिक कांटे से 383.40 ग्राम पाया गया।

रेवाड़ी, गुरुग्राम और नूंह में करता था सप्लाई

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अपने गांव के ही आबिद नामक व्यक्ति के साथ मिलकर हरियाणा–राजस्थान बॉर्डर पर हेरोइन सप्लाई करता था। उसने बताया कि वह कई बार गुड़गांव, रेवाड़ी और नूंह के इलाकों में भी नशा पहुंचा चुका है। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static