पाक जासूसी और टेरर फंडिंग केस में नूंह पुलिस ने किया खुलासा, ये लेन-देन सामने आया
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 09:34 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिला पुलिस की जांच में पाकिस्तानी जासूसी और आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी संदीप उर्फ सन्नि से पूछताछ में पता चला है कि उसका मुख्य आरोपी युवा वकील रिजवान के साथ करीब 50 हजार रुपये का आर्थिक लेन-देन हुआ था। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह रकम हवाला के जरिए विदेशी ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी हुई है।
तावडू के डीएसपी अभिमन्यु लोहान की अगुवाई में गठित एसआईटी अब तक इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस पूरे नेटवर्क का खुलासा 26 नवंबर को वकील रिजवान की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। जांच में सामने आया कि रिजवान पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और हवाला के माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों के लिए फंड जुटा रहा था।

रिजवान की गिरफ्तारी के बाद पंजाब से एक मिठाई विक्रेता सहित कई अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। ताजा कार्रवाई में 29 दिसंबर को पंजाब के संगरूर निवासी संदीप उर्फ सन्नि को गिरफ्तार किया गया, जिसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस के अनुसार सन्नि विदेशी ड्रग्स तस्करों के सीधे संपर्क में था। उसके बैंक खातों की जांच में रिजवान से 50 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन सामने आया है। इतना ही नहीं, सन्नि का पूरा परिवार ड्रग्स कारोबार से जुड़ा पाया गया है। उसके भाई और मां पर भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)