नूंह हिंसा: डीसी ने बताई विवाद की असली वजह, इन बातों का रखे ध्यान वरना होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:09 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के गांव मुंडाका में मंगलवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस हमले में भीड़ ने मकानों व दुकानों की छतों से पथराव किया गया। कांच की बोतलें फेंकीं और एक बाइक व दुकान में आग लगा दी। इसमें करीब 7 लोग घायल हुए थे। इस हिंसा की जानकारी अब नूंह जिले के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने दी है।

डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि यह विवाद मंगलवार देर शाम कार पार्किंग को लेकर हुआ था। इस विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े के बाद मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया था। अब शांतिपूर्ण माहौल है। कुछ लोगों ने इसे मामले को दंगों का रूप देने की कोशिश की थी।

डीसी ने की अपील

डीसी ने बताया कि कल से ही फिरोजपुर-झिरका में एसडीएम में डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि नूंह जिले और राजस्थान के लोगों से अपील की जाती है कि किसी की बातों में ना आए और ना ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को सच ना मानें और ना ही ऐसी कोई अफवाह फैलाएं। अगर अफवाह फैलाई जाएगी तो आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static