नूह हिंसा: गृह मंत्री विज की विपक्षियों से अपील, बोले- यह राजनीति का नहीं, बल्कि शांति बहाल करने का वक्त
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 07:44 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): नूहँ हिंसा के बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज गंभीरता से इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने विपक्षियों से अपील करते हुए कहा है कि यह राजनीति का नहीं, बल्कि शांति बहाल करने का वक्त है। प्रदेश में शांति बहाली आज की प्राथमिकता है और कोई भी प्रदेश तभी तरक्की करता है जब वह शांति की ओर अग्रसर होता है। इसलिए विपक्ष से अपील है कि सभी अपने अपने तरीकों से अपने नेताओं- कार्यकर्ताओं के माध्यम से शांति बहाली में प्रदेश का साथ दें। समय आने पर विपक्ष के हर प्रश्न का मैं खुद जवाब दूंगा। यह राजनीति का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति के वक्त हम सभी राजनीति अवश्य करेंगे।
सोशल मीडिया की स्कैनिंग के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन : विज
अनिल विज ने बताया कि नूह के सभी 8 थानों की कमांड अलग-अलग आईपीएस को सौंपी गई है। सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य इकट्ठे करके एफ आई आर दर्ज की जा रही है जो कि अभी तक 41 एफ आई आर दर्ज कर 116 लोगों को अरेस्ट किया गया है। लगातार अपने अपने स्तर पर पुलिस जांच कर रही है। अनिल विज के अनुसार इस पूरी हिंसा में सोशल मीडिया की अहम भूमिका सामने आई है। बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया की स्कैनिंग के लिए 3 सदस्य कमेटी का जो गठन किया है वह 21 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर इत्यादि स्कैनिंग करेगी जो भी उत्तेजनात्मक पोस्ट सामने आएगी उसके खिलाफ एक बड़ी सख्त कार्रवाई के आदेश प्रदेश के गृहमंत्री ने जारी कर दिए हैं। उन्होंने हरियाणा वासियों से किसी भी प्रकार की संबंधित उत्तेजनातमक पोस्ट ना करने की अपील की है।
षड्यंत्रकरी कोई किसी स्तर का हो, बख्शा नहीं जाएगा : विज
अनिल विज ने मीडिया के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अगर किसी अपराधी द्वारा वीडियो जारी की भी गई है तो क्या किसी के घरों में आग लगा देनी चाहिए, क्या गोलियां चला देनी चाहिए, क्या गाड़ियों में आग लगा देनी चाहिए, अगर ऐसा होता है तो फिर आने वाले समय में सब कुछ अपराधियों के हाथों में ही होगा। यह किसी भी तरह से ठीक नहीं हो सकता। इस केस में जिसकी भी भूमिका सामने आएगी वह कोई किसी भी स्तर का व्यक्ति होगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। किसी को बख्शने का काम नहीं होगा। अभी तक तथ्यात्मक चीजें इकट्ठा की जा रही है ताकि कोई निर्दोष भी इस मामले में ना फंसे। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के लगातार संपर्क में है।
साजिश की इंजीनियरिंग करने वाले जल्द बेनकाब होंगे : विज
अनिल विज ने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है। लेकिन कोई कानून को अपने हाथों में नहीं ले सकता। कभी भी कोई प्रतिक्रिया ऐसी नहीं होनी चाहिए जिससे किसी प्रकार का किसी को नुकसान होता है और इस साजिश की इंजीनियरिंग में, षड्यंत्र में जो भी शामिल होगा, जिसने यह जहर घोलने का काम किया है, छोटी से बड़ी भूमिका वाले व्यक्ति को हम माफ नहीं करेंगे। लेकिन उससे पहले उसे बेनकाब करने का काम किया जाएगा। तथ्यात्मक रूप से क्लियर होने के हम सख्त एक्शन लेंगे। लेकिन उससे पहले उसे बेनकाब करने का काम किया जाएगा।