हरियाणा में हर वर्ष बढ़ रही कैंसर के मरीजों की संख्या, अांकड़े चौंकाने वाले

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल-पांडेय):हरियाणा में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 2013 में मरीजों की संख्या 11,717 थी तो वहीं 2016 में बढ़कर 16,180 हो गई।इसी तरह  कैंसर से होने वाली मौतों का अांकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 2013 में 1,845 मौतें, 2014 में 2,715 मौतें, 2015 में 3,317 मौतें और 2016 में 3,668 मौतें हुई। रोहतक में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के अांकड़ों के अनुसार 2016 में रोहतक में मरीजों की संख्या 10,588 थी और मौतें 3,688 हुई। उसके बाद दूसरे नम्बर पर फरीदाबाद में मरीजों की संख्या 1,609 तथा मौतें 108 हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static