गाजियाबाद का गैंगस्टर हरियाणा में गिरफ्तार , स्नेचिंग करने स्कूटी पर दिल्ली से आता था रोहतक

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 05:02 PM (IST)

रोहतक:  रोहतक में अब तक चेन स्नेचिंग की 18 वारदातों को अंजाम दे चुके गाजियाबाद के गैंगस्टर किशनलाल को रोहतक पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किशनलाल निवासी विवेक विहार, ज्वाला नगर शाहदरा दिल्ली से स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर रोहतक आता था तथा घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस दिल्ली चला जाता था। 

वारदात को अंजाम देते समय आरोपी स्वयं ही स्कूटी की नंबर प्लेट बदल लेता था, ताकि कहीं सीसीटीवी में आने के बाद भी पुलिस स्कूटी की पहचान से उस तक न पहुंच सके। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद में दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं तथा गैंगस्टर मामले में उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को चुलियाना मोड़ पुलिस नाके पर पकड़ा तथा उसके पास से स्कूटी के साथ छीनी गई सोने की चेन व मंगलसूत्र बरामद किए। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने 2024 में अब तक स्नेचिंग की 11 वारदात करने की बात कबूली। इतना ही नहीं आरोपी ने 2022 में भी स्नेचिंग की सात घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी। पुलिस अब आरोपी से स्नेचिंग की अन्य घटनाओं का पता लगाने के साथ साथ स्नेचिंग में सहयोग करने वाले साथियों व  स्नेचिंग किए गए गहनों को खरीदने वालों की पहचान करने का प्रयास करेंगी। ताकि स्नेचिंग गिरोह के अन्य सदस्यों को भी कानून के शिकंजे में लिया जा सके।

 शुक्रवार को दिल्ली से आने के बाद आरोपी ने रोहतक में स्नेचिंग की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के बाद स्कूटी पर वापस दिल्ली जाते समय पुलिस ने आरोपी को चुलियाना मोड़ नाके पर दबोच लिया। वह शाहदरा दिल्ली से स्कूटी पर सवार होकर शाम के समय रोहतक में आता था। आरोपी एक दिन में दो, तीन स्नेचिंग की वारदात करने के बाद स्कूटी से ही शाहदरा फरार हो जाता। उसकी उम्र 40 वर्ष है और वह शादीशुदा है। उसकी पत्नी से अनबन होने के कारण वह अलग रह रहा है। वह जुआ,सट्टा खेलने का आदी है। स्नेचिंग से आए पैसों से वह जुआ, सट्टा खेलता है। उसने अकेले ही स्कूटी की नम्बर प्लेट बदल कर वारदातों को अंजाम दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static