Haryana: BJP सांसद के वीडियो कॉल अटेंड करते ही चलने लगी अश्लील क्लिप, जानें- क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 04:04 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : दिनों दिन बढ़ रहे इंटरनेट के प्रयोग ने जहां आम लोगों के साथ फ्रॉड करने का रास्ता खोला है, वहीं इस तरह के लोग जनता द्वारा चुने गए नुमाईंदों के साथ भी फ्रॉड करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक वाक्या भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के साथ हुआ। जब वह एक मीटिंग में बैठे थे। इसी दौरान उनके पास व्हासटअप से एक वीडियो कॉल आया, जिसे उठाने पर ना केवल स्क्रीन रिकॉर्ड किया जा रहा था, बल्कि दूसरी तरफ से अश्लील वीडियो चलती दिखाई दे रही थी। इस मामले को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवा अंजान वीडियो कॉलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है।

एसएचओ विकास ने बताया कि उन्हें भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह की तरफ से एक शिकायत मिली है। सांसद के सचिव ने इस शिकायत में बताया है कि सांसद धर्मबीर सिंह के फोन पर व्हाट्सअप वीडिया कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो अंजान कॉलर द्वारा चलाई गई। सांसद ने अश्लील वीडियो को तुरंत ही काट दिया तथा इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाना में दर्ज करवाई। कुछ सैकंड की इस वीडियो कॉल को करने वाले क्रीमिनल तक पहुंचने के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अंजान वीडियो कॉलर के नंबर को ट्रैस कर जल्द ही गिरफ्तार करने की दिशा में साइबर पुलिस बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेल व धोखाधड़ी के अंदेशे से की गई इस वीडियो कॉल का नंबर कहा-कहां है तथा इसे करने वाला कौन है। इसका पता लगाने का कार्य किया जा रहा है।

विकास ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के फोन पर अंजान व्यक्ति से कोई वीडिया कॉल आती है तो उसे उठाने से गुरेज करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि अनजान व्यक्ति की वीडियो कॉल को लोग ना उठाए, क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ फ्रॉड किस्म के लोग अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन शेयर कर बाद में ब्लैकमेलिंग कर बाद में रूपयों की मांग करते है। जिससे व्यक्ति को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई वीडियो आती है तो इसकी सूचना साईबर क्राईम थाना में दर्ज करवाए, ताकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सकें।



(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static