डेंगू से निपटने की तैयारियों में जुटे अफसर, बारिश के मौसम के लिए खास हिदायतें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा में डेंगू सरीखी मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से सभी जिला सिविल सर्जनों को अस्पतालों में तैयारियों को लेकर खास हिदायतें दी गई हैं। 

हालांकि अभी तक कुछ जिलों में ही डेंगू के मरीज व लारवा सामने आए हैं, लेकिन ऐहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग इस बार पहले से ही तैयारियों में लग गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नगर परिषदों को फॉगिंग करवाने का भी आग्रह किया गया है। ताकि समय रहते मच्छरों का सफाया किया जा सके।

अस्पतालों में विशेष इंतजाम करने के आदेश 
स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को जिला अस्पतालों में बेहतर इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। यही नहीं सभी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों के अलग से वार्ड बनाने और सभी जरूरी संसाधन मुहैया करवाने को कहा गया है। इसके अलावा निजी अस्पतालों को पूर्व की तरह से हिदायतें जारी की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static