13 वर्षीय बच्ची ने गढ़ी अपने अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 03:37 PM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला कैंट के बोह स्थित शिव शक्ति नगर में 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। दरअसल महेश नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 13 वर्षीय बच्ची पक्षी को दाना डालने के लिए घर के पास ही गई थी। काफी देर तक वह लौटी नहीं तो परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद परिजनों द्वारा पुलिस पर फोन किया गया कि छात्रा का अपहरण हो गया। कार में कुछ युवक उसको जबदस्ती उठाकर ले गए है। परिजनों की इस बात पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई। पुलिस व सीआईए टीम ने मौके का जायजा लेते हुए पहले तो परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली।

सीआईए टू ने इलाके से सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सीआईए ने फोन ट्रेसिंग पर लगाने के बाद बच्ची की लोकेशन पता की और रामगढ़ के पास से बरामद कर लिया था। लड़की से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी है पुलिस ने बच्ची को समझा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया। महेश नगर थाना प्रभारी सुरेश का कहना था कि बच्ची झूठ बोल रही थी। परिवार द्वारा स्कूल में गलती करने पर टोका टकाई को लेकर ही बच्ची में मनमुटाव था। मंगलवार को स्कूल न जाने के डर से खुद ही चली गई और वहां से फोन कर बोल दिया कि अपहरण हो गया। मामला सुलझने के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्ची को उसके परिजनों के पास सौंप दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static