किशोर का अपहरण कर हत्या करने वाले तीन काबू

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:17 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): देवीलाल कॉलोनी के पास 17 वर्षीय किशोर का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सेक्टर-9ए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अमरदीप, भिवानी निवासी अरुण व देवीलाल कॉलोनी निवासी शिवम के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक पुलिस 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अभी भी जांच की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आपको बता दें कि 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने सेक्टर-9ए थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 12 जनवरी की शाम करीब साढ़े 9 बजे देवीलाल कालोनी के बोर्ड के नजदीक से उसके बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। मामले में 15 जनवरी को गांव बसई के पास से किशोर का शव बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने केस में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी थी। पुलिस की मानें तो मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static