सुबह सैर करने के लिए घर से निकला था बुजुर्ग, ट्रेन की चपेट में आने से गई जान
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 12:43 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के घरौंडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति सुबह घर से सैर करने के लिए निकला था। जिसके बाद परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली। वहीं सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक घरौंडा दयाल सिंह कॉलोनी निवासी देवीया रोजाना सुबह सैर करने लिए स्टेशन के तरफ जाता है। आज सुबह भी वह घर से सैर के लिए निकला था। इस दौरान जब वह सैर करते-करते स्टेशन की पटरी पार करने लगा तो ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना पहले जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की जेब चेक की तो उसमें कुछ दस्तावेज व मोबाइल नंबर जेब से मिले जिसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी। मृतक देवीया के बेटे पवन ने बताया कि हम तीन भाई बहन है तीनों की शादी हो चुकी है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)