फतेहाबाद में कोरोना से बुजुर्ग की मौत... ब्लड प्रेशर, शुगर का मरीज था मृतक
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2023 - 05:09 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में आज कोरोना की चौथी लहर से पहली मौत हो गई। फतेहाबाद निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर परिषद को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इसके बाद अब कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 504 हो गया है।
ब्लड प्रेशर, शुगर का मरीज था मृतक
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद क्षेत्र निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लड प्रेशर, शुगर की बीमारी थी और अब उनके फेफड़ों में भी इन्फेक्शन था। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में चार दिन से भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी। आज स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है।
वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ शरद तुली ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में लगातार सैंपलिंग की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)